माना जाता है कि कुत्तें रात को आत्माओ को देखकर रोते है.

कुत्ते को भैरव बाबा का वाहन माना जाता है.

Image Source: Pixabay

ज्योतिषों के अनुसार, कुत्ते का रोना कुछ अशुभ होने का संकेत होता है.

माना जाता है कि किसी पालतू कुत्ते का रोना पूर्वज के दिखने के कारण भी हो सकता है.

Image Source: Pixabay

दरअसल, कुत्ते रोते नहीं है बल्‍कि इसे हाउल करना कहते हैं.

कुत्ते के रोने के पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण भी बताए जाते हैं.

Image Source: Pixabay

कुत्तों का रोना एक दूसरे को मेसेज देने का तरीका माना जाता है.

कुत्तों को जब परेशानी होती है तो वो रोकर साथियों को संकेत देते है.

कुत्ते को चोट लगने पर भी वो हाउल करता हैं.

रात को हाउल कर वो अपने साथियों को बुलाते है क्योंकि उन्हें अकेले रहना पसंद नहीं होता.