कुत्तों को सबसे वफादार जानवर कहा जाता है

ये जानवर इतना खास है कि इससे लगाव हो जाना लाज़िमी है

उनके बारे में कुछ रोचक बातें भी जानने को मिलती है

आपने देखा होगा कि कुत्ते अपनी जीभ लटका कर हांफते हुए दिखते हैं

आखिर उनके इस तरह से हांफने का कारण क्या होता है?

दरअसल, कुत्तों का शरीर और उसमें होने वाली तमाम क्रियाएं इंसानों से अलग होती हैं

कुत्ते गर्मी के मौसम में जीभ निकालकर ज्यादा हांफते हैं

उनके शरीर में पसीने की ग्रंथियां न होने के कारण तापमान व्यवस्थित नहीं हो पाता है

इसलिए वह जीभ निकालकर हांफते हुए इसे नियंत्रित करने की कोशिश करते है

ठंड या गर्मी का एहसास कुत्तों को भी बहुत होता है