कुत्तों को इंसान का सबसे वफादार साथी कहा जाता है

आपने देखा होगा कि कुत्ते अक्सर अपनी जीभ लटका कर हांफते रहते हैं

क्या आप उनके हांफने के पीछे की वजह जानते हैं?

शरीर में मौजूद स्वेट ग्लैंड से पसीना निकलता है

पसीने आने से शरीर का तापमान व्यवस्थित होता है

कुत्तों का शरीर इंसानों से अलग होता है

कुत्तों में ये पसीने की ग्रंथियां नहीं पाई जाती हैं

जिसके कारण उनके शरीर का तापमान व्यवस्थित नहीं हो पाता है

जीभ निकालकर हांफने से कुत्ते तापमान नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं