पक्षी जब भी सोते हैं तो अपनी एक आंख खोलकर सोते हैं

क्योंकि सोते वक्त भी उनके दिमाग का एक हिस्सा एक्टिव रहता है

अगर उनकी दांयी आंख खुली हो तो उनका बाया दिमाग एक्टिव रहता है

हालांकि, कुछ परिस्थितियों में ही पक्षी इस तरह सोते हैं

आमतौर पर पक्षी आंख खोलकर तभी सोते हैं जब उनको खतरा महसूस होता है

लेकिन कुछ पक्षी ऐसे होते हैं जिनकी तीन-तीन पलक होते हैं

एक पलक झपकने के लिए, दूसरा पलक आंखों की सफाई के लिए और तीसरा पलक सोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

इसलिए बाहरी पलक को गिराए बिना ही उल्लू अपनी अंदरूनी पलक के सहारे झपकी ले लेते हैं

पक्षी जब भी पेड़ पर सोते हैं तो उनका पैर पूरी तरह टाइट हो जाता है

सोते समय उनके तलवे पेड़ को अच्छे से जकड़ लेते हैं

इसी वजह से पक्षी डाल पर सोते समय नीचे नहीं गिरते हैं