आप ने सुना होगा इंसान सोते समय कभी-कभी बिस्तर से गिर पड़ते हैं

लेकिन पक्षी नहीं गिरते पक्षी 10 सेकेंड के लिए सोते हैं

पक्षी छोटी-छोटी नींद लेकर सोते हैं पक्षी कई बार एक आंख खोलकर भी सोते हैं

जिस कारण उनके दिमाग का कोई एक भाग यानी लेफ्ट हेमिस्फियर या राइट हेमिस्फियर एक्टिव रहता है

पक्षियों को सोते समय भी शिकारियों का एहसास हो जाता है

पक्षी सोते वक्त डालियों से नीचे नहीं गिरते क्योंकि उनके दिमाग का एक हिस्सा जगा रहा होता है

पक्षी सोते समय पंजे से टहनियों को जकड़ लेते हैं जो लॉक का काम करता है

जिस कारण पक्षी टहनी पर झूलते हुए भी सो जाते हैं

पक्षी ऐसी टहनी पर सोते हैं जहां उन्हें पता होता है कि वह उसे अच्छे से जकड़ लेंगे

इंसानों की तरह पक्षियों को देर तक सोने की जरूरत नहीं होती है