इंसान के शरीर में हल्की सी खरोंच आ जाने पर दर्द होने लगता है

लेकिन नाखून और बाल के काटने पर दर्द नहीं होता है

दरअसल, ये मृत कोशिकाओं से बने होते हैं

गौर करने की बात है कि सिर्फ बढ़े हुए नाखून काटने से दर्द नहीं होता है

त्वचा से सटे हुए नाखून काटने पर एकदम दर्द होने लगता है

इसकी वजह ये है कि त्वचा से सटे नाखून जीवित कोशिकाओं से बने होते हैं

वहीं, बाल पूरे मृत कोशिकाओं से बने होते हैं

इसलिए बाल काटने पर दर्द नहीं होता है

नाखून और बाल किरेटिन प्रोटीन से बने होते हैं