ज्यादा शराब पीने से शरीर के लिए हानिकारक होता है आपने देखा होगा कि शराब पीने के बाद लोग होश में नहीं रहते हैं हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट में इसकी वजह समझाई गई है शराब में मौजूद एथेनॉल, अल्कोहल का बहुत छोटा अणु है शरीर के अंदर पहुंचते ही यह खून और पानी में आसानी से घुल जाता है इंसानी शरीर का 70 से 80 फ़ीसदी हिस्सा पानी है इस वजह से अल्कोहल आसानी से दिमाग तक भी पहुंच जाती है ये दिमाग के न्यूरोट्रांसमीटरों के ऊपर असर डालना शुरू कर देता है इसकी वजह से central nervous system प्रभावित होता है Nervous system प्रभावित होने से इंसान भ्रम की स्थिति में पहुंच जाता है