डुमरी विधानसभा सीट से जीते तीनों विधायक अबतक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.
ABP Live

डुमरी विधानसभा सीट से जीते तीनों विधायक अबतक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.
आप इसे महज संयोग कहें या कुछ और पर जगरनाथ महतो के साथ भी यही हुआ


डुमरी विधानसभा से जगरनाथ महतो ऐसे तीसरे व्यक्ति थे जिन्हें मंत्री का दर्जा मिला.
ABP Live

डुमरी विधानसभा से जगरनाथ महतो ऐसे तीसरे व्यक्ति थे जिन्हें मंत्री का दर्जा मिला.
यहां से जो भी विधायक बना वो कार्यकाल नहीं पूरा कर सका.


डुमरी विधायक लालचंद महतो भी महज 28 महीने ही मंत्रीपद पर रह सके.
ABP Live

डुमरी विधायक लालचंद महतो भी महज 28 महीने ही मंत्रीपद पर रह सके.
झारखंड गठन के पहली सरकार में लालचंद महतो को उर्जा मंत्री बनाया गया


जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो ने उनकी राजनीतिक विरासत संभाल ली.
ABP Live

जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो ने उनकी राजनीतिक विरासत संभाल ली.
23 वर्षीय अखिलेश महतो रांची से लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं.


ABP Live

सीएम हेमंतसोरेन की सलाह पर जगरनाथ महतो को इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया था.
चेन्नई के बड़े अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.


ABP Live

नेताओं ने कहा राजनीतिक जगत में उनके असमय चले जाने से बड़ी क्षति हुई.
उनके जाने से जो नुकसान हुआ है उसे भर पाना मुमकिन नहीं है.


ABP Live

टाइगर अमर रहे का नारा आज पूरे एयरपोर्ट पर गूंज रहा था.
इस दौरान हर किसी की आंखे नम थी.


ABP Live

झारखंड सरकार ने छह अप्रैल से दो दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है.
शिक्षामंत्री ने जगरनाथ महतो के निधन पर शोक प्रकट किया.


ABP Live

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.
जगरनाथ महतो के प्रशंंसको को नहीं हो रहा यकीन


जगरनाथ महतो की तबीयत पहली बार सितंबर 2020 में खराब हुई थी.
तब उनको एमजीएम अस्पताल चेन्नई ले जाया गया था.