बिजली कनेक्शन में ज्यादातर तांबे के तार का इस्तेमाल होता है. क्या कभी सोचा है कि बिजली के तार तांबे के ही क्यों होते हैं? तारों में तांबे के इस्तेमाल के पीछे कई कारण बताए जाते हैं. पहला सबसे बड़ा कारण है कि तांबे के तार बिजली की कंडिक्टविटी के लिए बेहतर माना जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस मेटल में फ्री इलेक्ट्रॉन आसानी से मूव कर पाते हैं. यह बिजली का सबसे बेहतर कंडक्टर कहलाता है. दूसरे मेटल के मुकाबले तांबा सस्ता और आसानी से उपलब्ध हो सकता है. दूसरे मेटल से बने तार कई बार बिजली के लोड को सह नहीं पाते, जबकि तांबे के साथ ऐसा नहीं है. एल्युमिनियम के तारों के मुकाबले इनमें बिजली की कंडक्टिविटी कम होती है. सुरक्षा के मामले में भी कॉपर की वायरिंग को सेफ माना जाता है.