हाथी जंगल का सबसे विशालकाय जीव होता है ये ज्यादातर काम अपनी सूंड से ही करता है हाथी अपनी सूंड से अपने पर ही मिट्टी फेकता है मगर हाथी ऐसा क्यों करता है? हाथी की त्वचा 1 इंच तक मोटी होती है हालांकि, यह बहुत ज्यादा संवेदशील भी होती है सूरज की चिलचिलाती किरणें उसे परेशान करती है हाथी खुले आसमान में घूमता है इस वजह से हाथी को सन बर्न होने की संभावना रहती है खुद को इससे बचाने के लिए हाथी अपने ऊपर रेत डालते हैं