दुनिया में बहुत सारे रानी, राजा और महाराजा हुए हैं हर रानी, राजा और महाराजा की अलग कहानी है ऐसी ही कहानी एलिज़ाबेथ प्रथम को लेकर है एलिजाबेथ ट्यूडर हाउस की अंतिम सम्राट थीं उन्हें वर्जिन क्वीन के नाम से भी जाना जाता है यह ब्रिटेन के ट्युडर राजवंश की पाँचवी महारानी थी इन्होनें कभी शादी नहीं की ना ही इनकी कोई संतान हुई इसलिए इन्हें कुंवारी रानी या वर्जिन क्वीन के नाम से भी जाना गया एलिज़ाबेथ खूबसूरत और बुद्धिमान महारानी थीं