Kiss करते समय आंखे क्यों हो जाती हैं बंद?

लंदन विश्वविद्यालय के रॉयल होलोवे ने स्टडी में निकाला निष्कर्ष.

मस्तिष्क को किस करने के दौरान किसी और सेंस पर फोकस करना मुश्किल होता है.

'सेंस ऑफ टच' एक दूसरे के बेहद नजदीक होने की भावना को जाग्रत करती है.

लोग अपने पार्टनर को पूरे साथ और सुरक्षा का अहसास दिलाना चाहते हैं.

ऐसे में आंखे बंद कर वे एक दूसरे में पूरी तरह खो जाते हैं.

अगर आंखे खुली रहती हैं तो बाहरी आवजे ध्यान को डायवर्ट कर सकती हैं.

कुछ लोगों को लिप किस करते समय लेटर पढ़ने में आई दिक्कत.

किस करते समय लोग टच की फीलिंग पर फोकस करना चाहते हैं.

लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.