दिल्ली की हवा जहरीली हो रही है

पॉल्यूशन का लेवल सामान्य से 100 गुना ज्यादा बढ़ गया है

पिछले कुछ सालों से दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब हो रहे हैं

इसके पीछे कई कारणों को जिम्मेदार बताया जाता है

इनमें से एक है किसानों का पराली को जलाना

आखिर किसान पराली क्यों जलाते हैं?

दरअसल जब एक फसल पक जाती है तो उसे काट लिया जाता है

इसके बाद खेत में वेस्ट यानी पराली रह जाती है

अगली फसल की तैयारी से पहले पराली को हटाना जरूरी होता है

इसलिए किसान खेत में आग लगाकर इसे साफ करते हैं