शादी की रस्में और रिवाज के पीछे कोई ना कोई कारण होता हैं हिंदू शादी में कई तरह की रस्में और रिवाज किए जाते हैं शादी की पहली रात दुल्हे और दुल्हन के लिए अहम होती है अरेंज मैरिज में तो ये और विशेष होती है आमतौर पर दुल्हे और दुल्हन इस रात एक दूसरे को और जानने का मौका मिलता है लेकिन इसको सुहागरात क्यों कहा जाता है? सुहागरात शब्द दो शब्दों को मिलकर बना हुआ है शादी के बाद लड़की को सुहागन हो जाती हैं सुहाग और रात सुहागन होने के बाद उसकी पहली रात होती हैं