मक्खियों ने आपको कभी न कभी परेशान किया होगा

इनकी कुछ बातें काफी रोचक हैं

जैसे मरी हुई मक्खियों को देखकर ही दूसरी मक्खियां मरने लगती हैं

कुछ प्रजाति की मक्खियां अपनी मरी हुई साथी मक्खियों के संपर्क में आने पर मर जाती हैं

ड्रोसोफिला मेलानोगास्टर प्रजाति की मक्खी में ऐसा व्यवहार देखा गया है

मरी हुई मक्खियों के संपर्क में आने से इनमें दो तरह के न्यूरॉन सक्रिय हो जाते हैं

ये शरीर पर काफी तेज और प्रभावी असर डालते हैं

उनकी उम्र काफी तेजी से बढ़ जाती है

इस वजह से वो जल्द मर जाती हैं