गंगा नदी से जुड़ी कई कथाएं हैं इनमें सबसे प्रचलित और पौराणिक कथा है राजा भागीरथ की उन्होंने गंगा को धरती पर लाने के लिए कड़ी तपस्या की ताकि पूवजों की राख को गंगाजल में प्रवाहित किया जा सके जिससे पूर्वजों का अंतिम संस्कार पूरा हो सके भागीरथ की तपस्या से ब्रह्मा और शिव प्रसन्न हुए शिवजी ने अपनी खुली जटाओं में गंगा के वेग को रोका फिर, एक लट खोल दी इससे गंगा की अविरल धारा पृथ्वी पर प्रवाहित हुई पृथ्वी वासियों के लिए श्रद्धा का केन्द्र बन गई