गंगा नदी को भारत की नदियों में सबसे पवित्र माना जाता है

वेद-पुराणों में गंगा की महिमा का वर्णन मिलता है

हिंदू धर्म में इसकी खास मान्यता है

गंगा में स्नान करने से मनुष्य के सारे पापों का नाश हो जाता है

इसका जल कभी सड़ता नहीं है

क्या इसकी पवित्रता का कोई वैज्ञानिक विवरण है?

वैज्ञानिक शोध में गंगा में बैक्टीरिया को मारने की क्षमता देखी गई है

इसमें बैक्टीरिया को खाने वाले बैक्टीरियोफ़ाज वायरस होते हैं

ये जीवाणु हानिकारक सूक्ष्म जीवों को नष्ट कर देते हैं

इसके कारण ही गंगा का जल नहीं सड़ता है