बुद्ध की मूर्ति पर अपने अक्सर घुंघराले बाल देखे होंगे

मगर असल में ये बाल नहीं है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये ढेर सारे घोंघे यानी Snail हैं

एक बार बुद्ध को तपस्या करते समय किसी भी चीज का ध्यान नहीं रहा

उस समय सूरज की किरणें ठीक उनके सिर पर पड़ रही थी

इसी समय, पेड़ के नीचे बैठा एक घोंघा यह सब देख रहा था

यह घोंघा गौतम बुद्ध के सिर पर पहुंचकर ठंडक देने की कोशिश करने लगा

ये देखकर और भी घोंघे वहां आ गए

108 घोंघे एक टोपी की तरह उनके सिर पर जमा हो गए

कहा जाता है बुद्ध को आत्मज्ञान दिलवाने में इन घोंघों ने अपनी जान दे दी