ट्रेन में कोचों को लगाने का एक सिस्टम होता है

इंजन के बाद में सबसे पहला और सबसे आखिर में जनरल डिब्बे लगे होते हैं

रेलगाड़ी के बीच में एसी या स्लीपर कोच लगे होते हैं

इस सिस्टम को लेकर कई लोगों के मन में गलतफहमी हैं

लेकिन डिब्बों को इस क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए ही लगाया जाता है

दरअसल, जनरल डिब्बों में ज्यादा भीड़ होती है

जनरल डिब्बे बीच में होने से बोर्ड-डीबोर्ड के काम में बाधा आएगी

इससे स्टेशन की पूरी व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी

इसलिए जनरल डिब्बों को दोनों कोनों पर लगाया जाता है

इससे वो भीड़ दोनों जगह में बंट जाती है