भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है

यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रेन में कोचों को लगाने का सिस्टम है

इंजन के बाद में या फिर सबसे लास्ट में जनरल डिब्बे लगे होते हैं

इनके बीच में एसी या स्लीपर कोच लगे होते हैं

दरअलस, जनरल डिब्बों में ज्यादा भीड़ होती है

जनरल डिब्बे के बीच में होंने से पूरी व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी

इससे बोर्ड-डीबोर्ड के समय काफी बाधा आएगी

ऐसे में सामान या यात्री दोनों दिशा में में नहीं जा पाएंगे

दोनों छोर पर डिब्बे होने से भीड़ भी बंट जाती है

इसलिए जनरल डिब्बों को दोनों कोनों पर ही लगाया जाता है