आपने कई फिल्मों और टीवी में भूतों को देखा होगा सब तरह के भूत हमेशा सफेद कपड़े क्यों पहनते हैं? देश-विदेश की सभी फिल्मों में भूत सफेद कपड़े पहनते हैं इसके पीछे एक से ज्यादा कारण हैं मृत लोगों को सफेद कपड़े से ढ़का जाता है हम मरे हुए इंसान को आखिरी बार सफेद कपड़ों में ही देखते हैं भूतों को अक्सर रात के अंधेरे में दिखाया जाता है अंधेरा होने से माहौल और ज्यादा डरावना हो जाता है रंगीन कपड़े अंधेरे में इतनी आसानी से नजर नहीं आते हैं वहीं, काले अंधेरे में सफेद रंग के कपड़े आसानी से दिखते हैं