दुनिया में कई प्रकार की प्रजातियां रहती हैं

लेकिन कुछ प्रजातियां बहुत कम देखने को मिलती हैं

जीवों की कुछ सामान्य प्रजातियां हमारे दैनिक जीवन में दिखती हैं

तो वहीं एक ऐसा जीव है जो जादू की तरह अपने शरीर को बदल लेता है

देखते ही देखते ये आंखों से ओझल हो जाता है

इस जीव का नाम ग्लास फ्रॉग है

ये जीव अपने शरीर को शीशे की तरह पारदर्शी बना लेता है

रिपोर्ट के अनुसार ग्लास फ्रॉग की कुल 156 प्रजातियां होती हैं

सबसे छोटी प्रजाति की लंबाई 0.78 इंच होती है और सबसे बड़ी प्रजाति की लंबाई 3 इंच तक होती है

आमतौर पर इनके शरीर का रंग हरा होता है लेकिन खतरा आने पर ये अपने शरीर को पारदर्शी बना लेते हैं

शरीर का रंग बदलने की वजह से ग्लास फ्रॉग को गिरगिट का रिश्तेदार कहा जाता है