लिफ्ट इंसान का समय और असुविधा से बचाती है

लिफ्ट में आपने देखा होगा कि शीशे लगे होते हैं

कभी आपने सोचा है कि किस वजह से शीशे लगे होते हैं

लिफ्ट में लोग स्पीड के कारण असहज महसूस करते थे

जिसकी शिकायत लिफ्ट कंपनी के पास जा रही थी

लिफ्ट की स्पीड से लोगों को घबराहट हो रही थी

कंपनियों ने गौर किया कि लिफ्ट में आदमी का ध्यान दीवारों पर जाता है

जिसके कारण लिफ्ट की दीवारों पर शीशे लगाए गए

इन शीशों की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर रहता है

अब इन शीशों की वजह से लोगों को असहज भी महसूस नहीं होता है