भारतीय रेलवे अलग-अलग सेवाएं देता है

एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन होती है

वहीं, समान को दूसरी जगह पहुंचाने के लिए मालगाड़ी होती है

इन दोनों में ही कोच लगे होते हैं

क्या आप बता सकते हैं इन दोनों में से किसमें ज्यादा डिब्बे होते हैं?

मालगाड़ी में पैसेंजर ट्रेन के मुकबले ज्यादा डिब्बे होते हैं

ऐसा डिब्बों की लंबाई और लूप लाइन की लंबाई की वजह से होता है

एक पैसेंजर ट्रेन में 24 से अधिक डिब्बे नहीं लगाए जाते हैं

वहीं, मालगाड़ी में 40 से ज्यादा डिब्बे भी लग सकते हैं

मालगाड़ी के कोच की लंबाई 11 से 15 मीट होती है