नया संसद भवन कई मायनों में एक भव्य इमारत है मगर इसमें एक चीज पुराने संसद जैसी ही है लोकसभा में हरे रंग का कारपेट है वहीं, राज्यसभा में लाल रंग का कारपेट है इन रंगों का क्या मतलब होता है? लोकसभा में सदस्य सीधे जनता द्वारा चुने जाते हैं जमीन से जुड़ा दिखाने के लिए हरे रंग का इस्तेमाल होता है वहीं, राज्यसभा के सदस्य विधायकों द्वारा चुने जाते हैं राज्यसभा को स्पेशल सदस्यों वाला भी माना जाता है माना जाता है कि लाल रंग राजसी गौरव को दर्शाता है.