हिंदू धर्म में कैलाश पर्वत का खास महत्व है

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह पर्वत भगवान शिव का निवास स्थान है

कैलाश पर्वत हिमालय से उत्तरी क्षेत्र तिब्बत में है

कैलाश पर्वत की ऊंचाई लगभग 6714 मीटर है

इस पर्वत पर साल भर बर्फ की सफेद चादर लिपटी रहती है

भले ही आपको सुनने में यह अजीब लगे

लेकिन कैलाश पर्वत पर समय तेजी से बीतता है

यहां यात्रियों और वैज्ञानिकों ने अपने बाल और नाखूनों की तेजी से बढ़ते हुए देखा है

इसके आधार पर उनका अनुमान है कि कैलाश पर्वत पर समय तेजी से बीतता है

अभी तक वैज्ञानिक इसके पीछे के कारणों को ढूंढने में विफल रहे हैं