रात को ज्यादा शराब पीने का असर सुबह तक रहता है लिमिट से ज्यादा शराब पीने से हैंगओवर होता है इसमें शरीर में पानी की कमी हो जाती है शरीर और दिमाग की नसों का विस्तार होता है जिससे सिरदर्द होता है शराब से शरीर में विषाक्त पदार्थ और एसिड बनता है इन्हें बाहर निकालने के लिए उल्टी होती है लिवर पूरे समय पेय को संसाधित करने में व्यस्त होता है इसलिए वो ब्लड़ में पर्याप्त शुगर रिलीज नहीं कर पाता जिससे सुबह कमजोरी और कंपकंपी होती है