क्या हम इस ब्रह्मांड में अकेले हैं?

दुनियाभर की स्पेस एजेंसियां इसका जवाब ढूंढने में लगी हुई हैं

इंसानों ने धरती से लाखों किलोमीटर दूर तक स्पेसक्राफ्ट भेजे हैं

मगर इतना सब करने के बाद भी ब्रह्मांड में दूसरे जीवन के संकेत नहीं मिल पाया है

आखिर क्या वजह हैं कि अभी तक हम एलियंस नहीं ढूंढ़ पाए हैं?

ब्रह्मांड में शायद इंसान के अलावा ज्यादा बुद्धिमान प्रजाति मौजूद नहीं है

अगर कोई प्रजाति मौजूद है तो उसके पास शायद अडवांस्ड टेक्नोलॉजी नहीं है

ऐसा हो सकता है कि किसी एस्टेरॉयड से दूसरे ग्रह के जीवन का अंत हो गया

यह भी है कि अभी एलियंस की खोज करते हुए हमें ज्यादा वक्त नहीं हुआ है

एलियंस को शायद इंसानों से संपर्क करने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है