प्यार बड़ा अच्छा अहसास होता है प्यार होने पर शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं, उसके सामने आते ही गाल गुलाबी हो जाते हैं धड़कनें भी घोड़े से भी तेज दौड़ने लगती हैं क्या कभी आपने ये सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? जरनल ऑफ न्यूरोसाइंस एंड बीहेविओरल रीव्यूज की एक रिपोर्ट में इसकी वजह बताई गई है प्यार होने के बाद मस्तिष्क में ऑक्सीटोसिन का स्तर बढ़ जाता है इसे लव हार्मोन या हग हार्मोन भी कहा जाता है ऑक्सीटोसिन और एल्कोहल का असर मस्तिष्क पर एक समान होता है दोनों ही स्थिती में इसान खुश रहता है