गाजियाबाद की हिंडन नदी लाल रंग की हो गई है हिंडन नदी सहारनपुर से निकलती है गाजियाबाद, नोएडा से होते हुए यह यमुना में मिल जाती है केमिकल और कचरे से नदी प्रदूषित हो गई है सबसे प्रमुख कारण कपड़े रंगने वाली अवैध फैक्ट्रियां को बताया जाता है ये नदी में केमिकल और रंग डिस्चार्ज कर रही हैं जिससे नदी का पानी लाल दिख रहा है इससे हिंडन नदी जहरीली भी हो रही है प्रदूषण से नदी कभी पीले रंग की दिखती है कभी-कभी इसका रंग गाढ़ा काला नजर आता है