मक्का मदीना इस्लाम के दो सबसे पवित्र शहर हैं

मक्का शहर में मौजूद है खाने काबा

तो वहीं मदीना शहर में मौजूद है मस्जिद-ए-नबवी

इन दोनों जगहों को इस्लाम धर्म में समझा जाता है सबसे खास

हिंदू या किसी अन्य धर्म के लोग नहीं कर सकते हैं खाने काबा और मस्जिद-ए-नबवी में एंट्री

क्योंकि कई देवताओं में यकीन रखने वाले लोगों को इन जगहों पर जाने से है मनाही

हालांकि, ईसाई और यहूदी कई देवताओं में यकीन नहीं रखते, लेकिन उनके जाने की भी मनाही है

सऊदी में इसको लेकर काफी सख्त नियम हैं

इस नियम को तोड़ने वालों को मिलती है सजा

क्योंकि ऐसा करने से इस्लामिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लग सकता है आरोप