देश में ट्रकों के पीछे एक डिजाइन काॅमन होता है

अधिकतर ट्रकों के पीछे Horn Ok Please लिखा होता है

नियमों के अनुसार यह लिखना जरूरी नहीं होता है

फिर भी ज्यादातर ट्रकों के पीछे यह क्यों लिखा होता है?

Horn Ok Please का मतलब होता है कि

पीछे वाली गाड़ी को अगर ओवर टेक करना है तो वो हॉर्न बजा दे

ट्रक पर OK लिखने की कहानी द्वितीय विश्व युद्ध के समय से जुड़ी हुई है

उस समय, डीजल की कमी के कारण ट्रकों में कैरोसीन भरा जाता था

इन ट्रकों में दुर्घटना के समय तेजी से आग लग जाती थी

इसलिए इनके पीछे On Kerosene लिखा जाता था जो OK बन गया