आपने रोमियो - जूलियट की प्रेम कहानी तो सुनीं होगी इसमें रोमियो के मरने पर जूलियट भी अपनी जान दे देती है एक पक्षी में भी इसी तरह का प्यार देखा जाता है इस पक्षी का नाम हॉर्नबिल (Hornbill) है हॉर्नबिल पूरी जिंदगी एक ही साथी के साथ जिंदगी गुजारते हैं ये घोंसले की खोज भी एक साथ मिलकर ही करते हैं बच्चों के आने से नर हॉर्नबिल पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी पड़ जाती है उसे पूरे परिवार के लिए खाना लाना पड़ता है अगर किसी कारण नर हॉर्नबिल घोंसले तक वापस नहीं लौट पाया तब उसका पूरा परिवार खाने के इंतजार में अपना दम तोड़ देता है