घोड़ा काफी तेज दौड़ने वाला जानवर है खास बात ये है कि घोड़ा खड़े रहते हुए भी थकता नहीं हैं यहां तक कि नींद आने पर भी वे खड़े खड़े सो जाते हैं आखिर घोड़ा थकता क्यों नहीं है? घोड़े बाकी जानवरों की तरह थकने पर सो जाते हैं हालांकि, वो लेटकर अपनी नींद पूरी नहीं करते हैं ऐसा उनके शरीर की बनावट की वजह से होता है घोड़े की मसल्स भी कुछ अलग तरह से डिजाइन होती है वह अपने घुटनों को लॉक कर लेता है इस वजह से उन्हें खड़े खड़े सोने में कोई दिक्कत नहीं होती है