बर्फ पानी को जमा कर बनाई जाती है

जब भी पानी का तापमान शून्य डिग्री या उससे कम हो जाता है तो वह बर्फ बन जाता है

समुद्र तल की अपेक्षा ऊंचाई पर बर्फ ज्यादा दिखाई देती है

कहा जाता है बर्फ के अंदर अधिकतम हवा होती है

ये प्रकाश की ज्यादातर तरंगों को परावर्तित कर देती है

बताया जाता है आकाश से बर्फ रंगहीन ही होती है

उस पर प्रकाश की किरणों से उसका रंग सफेद नजर आता है

बर्फ हमेशा सफेद दिखती है क्योंकि प्रकाश का रंग सफेद होता है

पानी का रंगहीन होना भी इसका एक प्रमुख कारण है

अगर इसका कोई रंग होता तो ये हमें अलग ही रंग में नजर आता.