आंख हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा होते हैं इसकी केयर करना भी हमारे लिए बहुत जरूरी होता है आपने देखा होगा कि कई बार आंखों से बार बार पानी आता रहता है ऐसे में लोग इसे आम समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं ये सारा प्रोसेस आंखों में मौजूद लैक्रिमल ग्लैंड द्वारा किया जाता है लैक्रिमल ग्लैंड एक तरह से आंखों के लिए कवच की तरह काम करता है दरअसल, लैक्रिमल ग्लैंड आंखों को मॉइस्चर प्रदान करता है ऐसे में हमारी आंखे समय समय पर इवापोरेट होती रहता है जिसके कारण हमारी आंखों से पानी आता है यह हमारे दिमाग के लिए एक सिग्नल होता है कि हमें आंसू की जरूरत है.