आपने फिल्मों में डाकुओं को जरूर देखा होगा

ये ज्यादातर सफेद धोती और काला कुर्ता और पगड़ी में दिखाए जाते हैं

मगर डाकू को हमेशा काले कपड़े में क्यों दर्शाया जाता है?

पहले के डाकू अपना घर-बार त्यागकर निर्जन स्थानों पर रहते थे

काला रंग डाकुओं के जीवन का खालीपन दिखाता है

इस रंग का एक तरह का मनोवैज्ञानिक प्रभाव होता है

ये रंग शक्ति, भय, ताकत, बुराई, विद्रोह आदि भावों को दिखाता है

इस रंग को चुनने के पीछे व्यावहारिक कारण भी हैं

काले रंग के कपड़े में गंदगी नजर नहीं आती है

इसके अलावा डाकू रात को डकैती के समय घात लगाकर बैठते थे

काले कपड़ों से वो लोग आसानी से रात के अंधेरे में छुप जाते थे