हिंदू शादी में तरह-तरह के रीति रिवाज निभाए जाते हैं.

Image Source: Getty Images

दूल्हे का दुल्हन के घर घोड़ी पर बैठकर आना उनमें से एक प्रमुख रिवाज है.

Image Source: Getty Images

इसके पीछे कई विशेष कारण बताए जाते है.

Image Source: Getty Images

पुराणों में घोड़े पर बैठने को चुनौती स्वीकार करने का प्रतीक माना जाता है.

Image Source: Getty Images

यानी कि दूल्हा शादी के बाद की जिम्मेदारियों को उठाने के लिए तैयार है.

Image Source: Getty Images

धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि घोड़े पर नियंत्रण करना इंद्रियों पर नियंत्रण करने के समान है.

Image Source: Getty Images

घोड़ी की सवारी करना यह दर्शाता है कि दूल्हा सारी जिम्मेदारियों को निभा पाएगा.

Image Source: Pexels

घोड़ी को घोड़े की तुलना में बुद्धिमान, चतुर और दक्ष माना जाता है.

Image Source: Getty Images

उसे सिर्फ स्वस्थ और योग्य व्यक्ति ही नियंत्रित कर सकता है.

Image Source: Getty Images

घोड़ी पर सवारी करने से दूल्हे की निपुणता दिखती है.