जब कोई व्यक्ति बेवकूफी भरी हरकत करता है तो उसे गधा बोल दिया जाता है

लेकिन इनकी तुलना गधे से ही क्यों होती है?

क्या आपने कभी सोचा है?

गधा स्वभाव से बहुत ही सीधा होता है

वह बहुत ही समझदार जानवरों की श्रेणी में आता है

गधा किसी भी परिस्थिति में खुद को ढ़ाल लेता है

वह अन्य जानवरों से अधिक काम करता है

उसमें बहुत अधिक सहनशक्ति होती है

इसके बावजूद गधे को मूर्ख कहा जाता है क्योंकि वह ईमानदार और मेहनती होता है

गधे को चालाकी नहीं आती है