कपड़ों में जींस को लोग काफी पसंद करते हैं

समाज में स्त्रियों और पुरुषों के कपड़े अलग-अलग निर्धारित हैं

लेकिन जींस पहनना लड़के-लड़कियां सब पसंद करते हैं

ऑफिस से लेकर घर-बाहर सभी जगहों पर लोग इसको पहनते हैं

जींस को शानदार लुक देने के लिए इसका ख्याल रखने की जरूरत होती है

एक्सपर्ट जींस को बार-बार धोने के लिए मना करते हैं

जींस की केयर के लिए एक्सपर्ट्स इसे फ्रिज में रखने की सलाह भी देते हैं

जींस के बैक्टीरिया से बचने के लिए जींस को रातभर फ्रीजर में रखना चाहिए

सुबह उसे फ्रिज से निकालकर धूप और स्वच्छ वातावरण में सुखाना होता है

इसके बाद यह बैक्टीरिया रहित हो जायेगी और आप इसे पहन सकते हैं