कई लोगों ने हवाई जहाज में सफर किया है हवाई जहाज आकर में बहुत विशाल होते हैं इनको चलाने के लिए काफी ज्यादा फ्यूल की जरूरत होती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये फ्यूल स्टोर कहां होता है? इसका फ्यूल टैंक हमारी गाड़ियों की तरह पीछे नहीं होता है प्लेन में फ्यूल उसकी मेन बॉडी में नहीं होता है बल्कि प्लेन के विंग्स में फ्यूल स्टोर किया जाता है ऐसा करने का मुख्य कारण है प्लेन का बैलेंस बनाए रखना प्लेन के विंग्स अंदर से बिल्कुल खोखले होते हैं फ्यूल को प्लेन में आगे या पीछे स्टोर करने से प्लेन का बैलेंस बिगड़ जाएगा