एटीएम कार्ड के जरिए लोग बड़ी आसानी से कैश निकाल सकते हैं इसके लिए आपको बस एटीएम मशीन में 4 अंकों का कोड डालना होगा जिसके बाद आप अपने अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं असल में पहले पिन 6 अंक का किया जा रहा था क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से 4 की बजाए 6 नंबरों का पिन ज्यादा बेहतर था लेकिन कई बार पिन भूलने की समस्या के चलते पिन को 4 अंक का ही रखा गया दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां 6 नंबर का एटीएम पिन होता है 4 की बजाय 6 अंक का पिन रखने से किसी अन्य व्यक्ति को आसानी से किसी का पिन जल्दी याद नहीं होता साथ में इतने नंबर के पिन को हैक करना आसान नहीं होता है.