आज के समय में बाल झड़ना एक आम बात हो गई है

पोषण की कमी और तनाव के कारण बाल झड़ते हैं

क्या आपने ध्यान दिया है कि गंजापन पुरुषों के साथ अधिक होता है

महिलाओं के बालों में यह समस्या कम होती है

उनके बाल पतले हो सकते हैं मगर पूरी तरह से कम ही गंजी होती हैं

नॉर्वे की बर्गेन यूनिवर्सिटी में इस पर अध्ययन हुआ

पुरुषों में बालों के उगने और गिरने का कारण हार्मोनों में बदलाव होता है

इसमें टेस्टोस्टेरॉन नामक यौन हॉर्मोन का महत्वपूर्ण योगदान होता है

महिलाओं में इस हॉर्मोन की मात्रा कम होती है

साथ ही महिलाओं में एस्ट्रोजन नामक हार्मोन का स्राव भी होता है