दुनियाभर में लोग क्रिकेट को बहुत पसंद कर रहे हैं हर खेल के अपने नियम होते हैं, क्रिकेट के भी अपने नियम हैं क्रिकेट पिच की लंबाई 22 गज की होती है लंबाई के साथ क्रिकेट पिच की चौड़ाई भी फिक्स होती है क्रिकेट पिच की चौड़ाई 3.05 मीटर होती है पिच की लंबाई स्टंप से स्टंप के बीच 22 या 20.12 मीटर होती है अब तक क्रिकेट पिच की लंबाई में कोई बदलाव नहीं हुआ है क्रिकेट पिच की लंबाई प्लेयर के आयु वर्ग के हिसाब से भी चेंज होती है अंडर-13 के खिलाड़ियों के लिए पिच की लंबाई 21 गज होती है अंडर-11 के लिए 19 गज और अंडर-9 के लिए 16 गज होती है