डायमंड और सोने दोनों दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं

दोनों की ज्वैलरी की डिमांड हमेशा बनी रहती है

हीरे की अंगूठी खरीदने में काफी खर्च होता है

धरती के भीतर डायमंड 4 चीजों से बनता है

कार्बन, दाब ,तापमान और समय जो इसे बनने में लगता है

1 किलो हीरा बनने में 10 करोड़ साल लगते हैं

जमीन की मेटल क्रस्ट के नीचे ही हीरा बनता है

जबकि सोना दुनिया की कई खदानों से निकलता है

इसलिए डायमंड हमेशा सोने से कई गुना महंगा होता है