नई नई शादी के बाद कपल्स पहली बार कहीं पर भी घूमने जाते हैं तो उसे हनीमून कहते हैं

क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इसे हनीमून ही क्यों कहा जाता है

हनी मतलब शहद और मून मतलब चांद

देखा जाए तो हनीमून अंग्रेजी का शब्द Hony Moone से बना है

Hony शब्द सुनने में ही मिठास से भरपूर है नई शादी की स्वीटनेस और खुशी

Moone शब्द यानी चांद के आकार पर समय की गणना

ऐसे में दोनों शब्द को मिलाकर बनता है खुशी और मिठास का समय

ऐसे में दोनों पार्टनर कुछ समय साथ में बिताते हैं

हनीमून शब्द पहली बार इस्तेमाल फ्रांस में 18वीं शताब्दी में किया गया

ऐसे में पार्टनर अपने रिश्ते की शुरुआत हनीमून से होती है.