अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो आपने निश्चित जन्नत जुबैर रहमानी का नाम सुना होगा



जन्नत जुबैर रहमानी को इंस्टाग्राम पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं



वह भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली शख्सियतों में से एक हैं



वह इसी फैन फॉलोइंग के दम पर मोटी कमाई भी करती हैं



आज के समय में सोशल मीडिया की पहुंच बहुत व्यापक हो गई है



इस कारण एक अलग तरह का बाजार और अलग अर्थव्यवस्था का विकास हुआ है



जन्नत जुबैर जैसे लोग इस नए बाजार के सुपरस्टार हैं



बताया जाता है कि वह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए 3 से 4 लाख रुपये चार्ज करती हैं



सीएनॉलेज पोर्टल के अनुसार, उनकी मंथली इनकम 25 लाख रुपये से ज्यादा है



इस कमाई के दम पर उन्होंने महज 21 साल की उम्र में 25 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है