शराब के अलग भाषा में अलग शब्द का प्रयोग किया जाता है

लेकिन पेग शब्द शराब के लिए काफी फेमस है

अक्सर शराब पीने वाले लोग इस शब्द का प्रयोग करते हैं

शराब के लिए भारत में अद्धा, पौआ और खंभा आदि शब्दों का भी यूज किया जाता है

आखिर पेग शब्द कहां से आया है?

डेनमार्क में शराब को मापने की इकाई को पाइगल Paegl कहते हैं

यहीं से पैग शब्द की उत्पत्ति मानी जाती है

1 पेग में इंटरनेशनल यूनिट के हिसाब से लगभग 30ml शराब होती है

शराब के पीते समय लोग पेग शब्द का यूज एक गिलास शराब के लिए भी करते हैं

पेग के लिए जाम शब्द का भी इस्तेमाल किया जाता है