आप चाहे शराब न पीते हों लेकिन उससे जुड़े कुछ शब्द जरूर सुने होंगे भारत में शराब लीटर में नहीं बल्कि अध्धा, पौआ और खंभा बोलकर खरीदते हैं लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है? खंभा में 750ml शराब आती है अध्धा में 375ml शराब आती है पौआ में 180ml शराब आती है ये नाम क्वांटिटी के हिसाब से तय नहीं किए गए हैं क्योंकि इनके आंकड़े 1000ml, 500ml और 250ml होते हैं इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है ये आम बोलचाल की भाषा है जो धीरे-धीरे लोकप्रिय हो गई