मालदीव एक बहुत ही खूबसूरत देश है दुनियाभर से कपल्स, हनीमून मनाने के लिए मालदीव आते हैं आखिर मालदीव क्यों है हनीमून कपल्स की पहली पसंद मालदीव चारों तरफ से समुद्री तटों से घिरा हुआ सुंदर देश है समुंद्र के किनारे बने हुए सुंदर रिजॉर्ट आपको ब्लू वॉटर की खूबसूरती में रहने का मजा देते हैं मालदीव के रिजॉर्ट कपल्स को रोमांटिक बना देते हैं मालदीव में कई मजेदार वाटर स्पोर्ट्स भी मौजूद हैं मालदीव खूबसूरत होने के साथ, शांत और सुरक्षित भी है प्राइवेट डिनर और तारों के नीचे प्यार भरी डेट कपल्स को आकर्षित करती है